जिला अस्पताल में रात में बेड पर से गिरने से मरीज की हुई मौत, शव का कराया गया पोस्टमार्टम

Blog
Spread the love

महराजगंज थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी भानमती देवी पत्नी स्वर्गीय कमला प्रसाद की सांस फूलने पर परिजन महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया। इसके उपरांत उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात 2.00 बजे के करीब जिला अस्पताल में जनरल वार्ड के बेड से नीचे ऑक्सीजन मशीन पर भानमती गिर पड़ी। दवा पट्टी करने के बाद बेड पर फिर उनको किया गया लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। मृतका को एक पुत्र एक पुत्री है। वही गांव लालपुर की निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि मृतका भानमती की घर पर सांस फूल रही थी। जिसके बाद महाराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। वहां से रेफर करके जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा भानमती की दो बजे रात में बेड पर से गिरने की वजह से मौत हो गई। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया।

बेड पर से गिरने से महिला मरीज की हुई मौत

जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में हुई घटना, शव का कराया गया पोस्टमार्टम

महराजगंज थाना क्षेत्र के गांव लालपुर की थी निवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *