आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर रोडवेज के समीप फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन सर्विसिंग की दुकान में सोमवार को सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बता दें कि यह घटना उस वक्त घटी जब दुकान बंद थी और दुकान से धुआं उठ रहा था। अगल-बगल के लोग दुकान के अन्दर से धुंआ निकलते देखकर दंग रह गए और दुकान मालिक को कॉल कर सूचना दी। इसकी जानकारी जैसे ही दुकानदार को हुई तत्काल अपनी दुकान पर पहुंचा और दुकान का ताला खोल कर देखा तो दुकान में रखे सारे सामान धू धू कर जल रहे थे। ज़्यादातर सामान खाक चुके थे। इस संबंध में दुकान के मालिक रशीद अहमद ने बताया कि सुबह 9:30 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया। वह फौरन दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के अंदर से काफी धुआं निकल रहा है। दुकान खोलकर जब अंदर का नज़ारा देखा तो होश उड़ गए। दुकान के ज्यादातर सामान जल चुके थे। उन्होंने बताया कि यह घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है। लगभग चार लाख रु का नुकसान हुआ है और उन्होंने यह भी बताया कि रोज़ की भांति रात को लाइट बंद करके गए थे।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर रोडवेज के समीप हादसा
शॉर्ट सर्किट से फ्रीज, वाशिंग मशीन, कूलर सर्विसिंग की दुकान में लगी आग
दुकान में रखा चार लाख का सामान जलकर हुआ खाक