उ प्र बार काउंसिल के चुनाव के पहले चरण में दूसरे दिन 2047 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल, दो दिनों में 3953 में से 3193 अधिवक्ताओं ने डाला मत

Uncategorized

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव के पहले चरण में दूसरे दिन शनिवार को कुल 2047 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस तरह दो दिनों में कुल 3193 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया आजमगढ़ जनपद में कल 3953 मतदाता थे।शनिवार को दूसरे दिन मतदान शुरू होते ही अधिवक्ता मतदान के लिए कतारबद्ध हो गए।ग्यारह बजे तक अधिवक्ताओं की लंबी कतार न्यायालय के गेट तक जा पहुंची। अधिवक्ताओं की भीड़ बढ़ते देख निर्वाचन अधिकारी अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश जैनुद्दीन अंसारी ने न्यायालय के लॉन में भी मत पत्र वितरण तथा मतदान की व्यवस्था कराई। शनिवार को भी गिरिजाघर चौराहे से डाक बंगले अधिवक्ताओं की भारी संख्या सड़क पर मौजूद रही।उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान सदस्य और प्रत्याशी अमरेंद्रनाथ सिंह, अरविंद तिवारी, बजरंग मिश्रा किलेंद्र उपाध्याय , शशिकांत पांडेय विजय प्रताप यादव, मधुलिका यादव,समर बहादुर यादव आदि कई प्रत्याशी अधिवक्ताओं में अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लगातार निवेदन करते दिखाई दिए। सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की फोर्स भी लगाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *