मार्च माह में जनपद में अलग अलग स्थानों से गायब 15 लाख की 90 मोबाइल को बरामद कर एसपी ग्रामीण ने मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द

Blog
Spread the love

आजमगढ़ पुलिस द्वारा बीते मार्च माह में गुम हुए कुल 90 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 15 लाख रूपया है। मार्च माह के बरामद मोबाइलों को रविवार को एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने पुलिस लाइन सभागार में मोबाइल के स्वामियों को सुपुर्द किया। बता दें कि इसके पूर्व माह फरवरी 2024 में भी 70 एण्ड्रायड मोबाइल बरामद हुए थे।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। आजमगढ़ पुलिस द्वारा माह फरवरी 2024 में कुल 70 एण्ड्रायड मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये थी, उनको सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया था। जिसके क्रम में माह मार्च 2024 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में गुम हुए कुल 90 एण्ड्रायड मोबाइल फोन को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया है।
इस तरह विगत 02 माह में कुल 160 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये है, उनको बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। जनपद में लाखों लोगों के हाथ में स्मार्टफोन देखा जा सकता है। ऐसे में लापरवाही पूर्वक या अनजाने में कई बार लोगों के मोबाइल इधर उधर छूट जाते हैं। मोबाइल के जीवन के दिनचर्या में महत्वपूर्ण भूमिका होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में आजमगढ़ की पुलिस लोगों की राहत के लिए अब प्रत्येक थाने पर कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती की है। जिसका काम संबंधित CEIR पोर्टल पर दर्ज किए गए गायब मोबाइल के डाटा के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर उस गायब मोबाइल को ट्रैक करता है। जैसे ही उसकी लोकेशन मिलती है। मोबाइल को बरामद किया जाता है।

मार्च माह में जनपद में अलग अलग स्थानों से गायब हुए थे मोबाइल

90 मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द

एसपी ग्रामीण ने पुलिस सभागार में मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गायब मोबाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *