ब्लॉक सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक सम्पन्न, 28 करोड़ रुपये का विकास बजट पारित

Blog
Spread the love

आज़मगढ़ जिले के विकास खंड सठियांव के सभागार में बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी कविता तिवारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अगामी वित्तीय सत्र 2024-2025 में विकास कार्य योजना हेतु 28 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में क्षेत्र की विकास कार्यों पर चर्चा भी की गई। बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह भी मौजूद रहे।
बैठक में विकास कार्यों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी कविता तिवारी ने विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपने- अपने क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यो की रूपरेखा तैयार कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव मांगा। आगामी वित्त सत्र 2024-2025 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना पर राज्यवित्त का 3करोड़, पंद्रहवाँ वित्त आयोग 5 करोड़, और मनरेगा का 20 करोड़ रुपये कुल 28 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मत से पास किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सरिता सिंह ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने की बात कही।

सठियांव ब्लॉक सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक सम्पन्न, एमएलसी भी मौजूद रहे

28 करोड़ रुपये का विकास बजट सर्वसम्मति से हुआ पारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *