घर के बाहर आधी रात में पेड़ के नीचे खड़ी कार में संदिग्ध हालत में लगी आग, कार हुई खाक

Blog
Spread the love

दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा कला गांव निवासी मोहम्मद आदिल की मारूति सुजुकी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से कार जलकर खाक हो गई। बता दें कि रविवार को मोहम्मद आदिल दिन में अपनी कार से कहीं गया था और शाम को लगभग छ बजे कार से घर वापस आया। अपनी मारुती सुजुकी कार को घर के दरवाजे के सामने आम के पेड़ के नीचे खड़ी करके अपने घर में चला गया और खाना पीना खाकर सो गया। रात लगभग एक बजे पड़ोसी ने आदिल के दरवाजे के बाहर खड़ी कार को धू धू कर जलते देखा तो शोर मचाते हुए आदिल के घर की खिड़की पीटना शुरु किया। अचानक से शोर मचने पर मोहम्मद आदिल और परिवार के सदस्य नींद से जगे। तब कार में आग लगने की जानकारी हुई। दरवाजा खोलकर घर से बाहर आए तो देखा कि कार धू धू कर जल रही है और आग की लपटें उपर उठ रहीं हैं। आनन फानन में जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी तथा वाहन में अंदर रखा हुआ वाहन का कागजात भी जल गया। आम के फल लिए हुए दो वृक्ष भी आंशिक रूप से झुलस गए।

दीदारगंज थाना के महुवारा कला गांव में कार में लगी

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से कार हुई खाक

पीड़ित कार स्वामी ने कार को घर के बाहर रात में खड़ा किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *