बाइपास तमसा नदी की पुलिया से 13 लाख 70 हजार रुपए कीमत के 01 कुन्तल 34 किलो 900 ग्राम गांजा व 01 ट्रक के साथ एक गांजा तस्कर गिरफ्तार

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के अहरौला बाइपास तमसा नदी की पुलिया से सोमवार को 1370 हजार रुपए कीमत के 01 कुन्तल 34 किलो 900 ग्राम गांजा व 01 ट्रक के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एसपी अनुराग आर्य ने जानकारी दी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे मय हमराह व स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी उप निरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम अहरौला बाइपास तमसा नदी पुलिया से एक अभियुक्त दिनेश चन्द्र पुत्र मनीराम सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी शाहआलमपुर थाना मलावन जनपद एटा को 10 गत्ते मे कुल माल 1 कुन्तल 34 किलो 900 ग्राम गांजा नाजायज व एक मोबाइल व एक हजार रुपया तथा एक ट्रक NL01AB8545 के साथ नौ बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 8 बटे 20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वरुना कम्पनी से माल लोड करके लेकर आ रहा था। अपने साथी उमेश के साथ रास्ते में ही गाड़ी के केबिन में अवैध गांजा लोड कर लिया। जिसे बेचने के लिए जा रहा था तभी पकड़ लिया गया तथा उमेश मौके से भाग गया।

अहरौला थाना व स्वाट द्वितीय टीम की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा बरामद

अहरौला बाइपास तमसा नदी की पुलिया से 13 लाख 70 हजार रुपए कीमत का गांजा बरामद

01 कुन्तल 34 किलो 900 ग्राम गांजा व 01 ट्रक के साथ एक गांजा तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *