सात अक्तूबर को महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जिन विद्यार्थियों को संस्कार के पाठ पढ़ाए। उन्हीं विद्यार्थियों द्वारा जिस मंच से संस्कार का पाठ पढ़ाया गया उसी मंच पर भोजपुरी गीतों पर जमकर ठुमका लगाया गया। वीडियो वायरल होने पर कुलपति ने कहा फ्रेशर पार्टी थी हम किसी को मना तो कर नहीं कर सकते कि तुम इस लेटेस्ट गाने पर डांस मत करो। महराजा सुहेलदेव विवि में सात अक्तूबर को दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद विवि प्रशासन की ओर से कार्यालय परिसर में लोगों के भोजन आदि की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद जब भोजन आदि करके लोग चले गए तो उसी मंच पर राज्यपाल का पोस्टर और बैनर हटाया बिना ही विद्यार्थियों की फ्रेशर पार्टी शुरू हो गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने उनके होर्डिंग बैनर को हटाने की भी जहमत भी नहीं उठाई और मंच से लेकर नीचे तक जमकर ठुमके लगाए। भोजपुरी गीतों पर जमकर लगे ठुमके और विवि प्रशासन सबकुछ देखते हुए भी शांत रहा। उसने न तो छात्रों को रोका और ना ही मंच से राज्यपाल की होर्डिंग को हटवाने की ही जरूरत समझी। वहीं इस संबंध में जब जिम्मेदारों के बयान लेने का प्रयास किया गया तो कुलपति प्रो. संजीव कुमार छुट्टी पर थे। कुल सचिव ने मीडिया प्रभारी से बात करने को कहा और मीडिया प्रभारी ने कहा कि वह कुलपति के मीडिया प्रभारी हैं उनका इस पर बोलना ठीक नहीं है। विवि में गरीब बच्चे हैं कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उन्होंने फ्रेशर पार्टी के लिए बोला तो हमने टेंट वाले से आग्रह किया कि वह मंच आदि को रहने दे। ताकि बच्चे फ्रेशर पार्टी कर सकें। अब फ्रेशर पार्टी में बच्चे डांस आदि तो करते हैं। अब वह किसी लेटेस्ट सांग पर डांस कर रहे हैं तो हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं। प्रो. संजीव कुमार, कुलपति महाराजा सुहेल विवि।
