करवा चौथ का पावन पर्व नजदीक आते ही अतरौलिया नगर सहित आसपास के बाजारों में रौनक बढ़ गई । शुक्रवार को मनाए जाने वाले इस व्रत को लेकर सुहागिन महिलाएं उत्साहपूर्वक तैयारियों में जुटी हैं। नगर के मुख्य बाजार, बब्बर चौक, रामपूजन सिंह चौक, सब्जी मंडी सहित नंदना, भवनाथपुर, मदियापार व समीपवर्ती ग्रामीण बाजारों में खरीदारी की जबरदस्त चहल-पहल देखी जा रही है।महिलाएं करवा चौथ के लिए पूजा सामग्री, श्रृंगार का सामान, साड़ी, मेहंदी और मिठाइयों की खरीदारी कर रही हैं। दुकानों पर मिट्टी के करवे, थाल, दीपक, सजावटी वस्तुएं और पूजन सामग्री की पूरी श्रृंखला उपलब्ध है। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया है, जिससे बाजारों में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। स्थानीय दुकानदार सरवन मधेसिया ने बताया कि “करवा चौथ के पहले ही दिन से ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। महिलाएं मेहंदी लगवाने और पूजा का सामान खरीदने में व्यस्त हैं।” वहीं बब्बर चौक निवाशी दुकानदार अशोक ने बताया कि “हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ को लेकर खास उत्साह है। नए डिजाइन की चूड़ियां और श्रृंगार सामग्री खूब बिक रही हैं।” व्रती महिला ने बताया कि करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए रखती हैं। यह निर्जल व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक चलता है। रात्रि में महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण करती हैं।नगर वह ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर सामूहिक पूजन का भी आयोजन किया जाता है, जहां महिलाएं एक साथ कथा सुनेंगी और पारंपरिक रीति से पूजा करेंगी। बाजारों में उमड़ी भीड़ और महिलाओं की सजावट ने पूरे नगर का माहौल भक्तिमय और उत्सवमय बना दिया है।
