एसपी ने अवैध टेलिफोन एक्सचेंज, गौमांस व पशु तस्करी में लिप्त तीन गैंग को किया सूचीबद्ध

Blog
Spread the love

एसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को अवैध टेलिफोन एक्सचेंज, गौमांस व पशु तस्करी में लिप्त तीन गैंग को सूचीबद्ध किया है। SP ने नेवादा निवासी अभियुक्त शमशाद व गिरोह के 02 सदस्यों को गोवध गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है।
SP द्वारा अभियुक्त शमशाद पुत्र जुल्फेकार निवासी नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, उम्र 41 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर गौमांस की तस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (गोवध गैंग) के रूप में किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 236 होगा। गैंग के सदस्यों में जमालुद्दीन पुत्र मो0 हसन निवासी नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, उम्र 35 वर्ष व रेहन पुत्र मो0 हसन निवासी नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, उम्र 28 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त फारुख करीम उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 अब्दुल करीम निवासी मकान नंबर- 196 बाजबहादुर थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष* जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर अवैध टेलिफोन एक्सचेंज का संचलान तथा अन्तराष्ट्रीय काल को लोकल काल्स में परिवर्तित कर सरकार को राजस्व की हानी पहुंचाने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) के रूप में किया गया है। इसका *कोड नं0- “डी- 234”* होगा। गोल्डी के अलावा गैंग के  सदस्य में शमीम अहमद पुत्र एकलाख अहमद निवासी चिवटही थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 46 वर्ष, कलीम अहमद पुत्र अली अहमद निवासी हुसामपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष, आसिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मुहम्मद मुख्तार निवासी कुरैशनगर रामबाग थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 46 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त सलीम नट पुत्र जलील नट निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, उम्र 29 वर्ष* जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए पशु तस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर *“सूचीबद्ध” (पशु तस्कर गैंग)* किया गया है। इसका *कोड नं0- “डी- 235”* होगा। जिसके सदस्य में मोहम्मद अली पुत्र जलील अहमद निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, उम्र 32 वर्ष, सुरेन्द्र यादव पुत्र रामसनेही यादव निवासी मोईनाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, उम्र 39 वर्ष, संदीप गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता निवासी करीमाबाद (मोहम्मदपुर बाबूपुर) थाना कोपागंज जनपद मऊ, 26 वर्ष शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *