आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज निवासी तेज प्रकाश यादव पुत्र संतराम यादव निवासी कठौरा अपनी बाईक से डीजल लेने रानीपुर पेट्रोल पंप पर गए हुए थे। वापस आते समय गांव के पास दो अज्ञात बदमाश लोगों ने बाइक को रोककर लोहे के रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। और बाइक ग्लैमर व उस पर रखा 15 लीटर डीजल लेकर भाग गए। इस संबंध में पीड़ित तेज प्रकाश यादव ने कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी है लेकिन पुलिस बदमाशो को पकड़ने में नाकामयाब रही है। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं। वही अपराधियों के हौशले बुलंद हैं। कप्तानगंज पुलिस आखिर क्यों नहीं अपराधियों का पता लगा पा रही है। किसान अपने घर के पास पहुंच चुका था लेकिन तब तक बदमाशो द्वारा हमला कर बाइक को छीन लिया जाता है। किसान को मारा पीटा भी जाता है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही बदमाश कोई हो पकड़ा जाएगा।