बिहार चुनाव में अवैध शराब खपाने से पहले आजमगढ़ में STF और अन्य की छापेमारी, 1 करोड़ रुपए की विदेशी मदिरा संग 02 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

Uncategorized

आजमगढ़: आबकारी विभाग व STF टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना कन्धरापुर क्षेत्रान्तर्गत पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर की गयी बड़ी कार्रवाई में लगभग 4781.8 लीटर अवैध विदेशी मदिरा (अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़) के साथ 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार किए गए।
आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया, क्षेत्र-2 सगड़ी को STF निरीक्षक अनिल कुमार सिंह से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्वाचल एक्सप्रेसवे (229 किमी) पर दो संदिग्ध व्यक्ति एक कंटेनर वाहन के साथ रुक कर नाश्ता कर रहे है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कंधरापुर पुलिस, आबकारी व STF की संयुक्त टीम द्वारा 232 किमी टोल प्लाजा के पास चेकिंग की गई, जहाँ संदिग्ध कन्टेनर वाहन संख्या MH04KF4377 को रोका गया। पूछताछ में वाहन चालक भीमा राम पुत्र मगा राम (उम्र 25 वर्ष) व साथी योगेश कुमार पुत्र हरिराम (उम्र 24 वर्ष), निवासी बाड़मेर, राजस्थान, द्वारा स्वीकार किया गया कि कंटेनर में अबैध शराब पंजाब से बिहार तस्करी हेतु ले जाई जा रही थी।
वाहन की जाँच करने पर उसमें McDOWELL’S No.1 (For Sale in Punjab Only) ब्राण्ड की बड़ी मात्रा में अबैध शराब बरामद हुई।
गिरफ्तारी व बरादमगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा- 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं 318(4) BNS, बनाम अभियुक्तों- भीमा राम पुत्र मगा राम, निवासी सोमानी का धडीक, थाना ग्रामीण बाडमेर, जनपद बाड़मेर, राजस्थान और योगेश कुमार पुत्र हरिराम, निवासी कातरला, थाना धोरीमना, जनपद बाड़मेर, राजस्थान, आशू, नाम पता अज्ञात, राहुल , नाम पता अज्ञात और मो0 इमरान , नाम पता अज्ञात ( वाहन स्वामी कन्टेनर नम्बर MH04KF4377) पर मुकदमा दर्ज किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण भीमा राम पुत्र मगा राम व योगेश कुमार पुत्र हरिराम ने बताया कि वे दोनों मिलकर गैंग बनाकर वाहनों के चेचिस व नम्बर बदलकर अवैध कार्य करते हैं। उक्त कन्टेनर में चण्डीगढ़ (सेक्टर-26 ट्रान्सपोर्ट नगर) से अवैध McDowell’s No.1 ब्राण्ड की शराब लादकर बिहार राज्य में बिक्री हेतु ले जा रहे थे। शराब आशु व राहुल नामक व्यक्तियों के कहने पर लायी गयी थी। वाहन के कागजात माँगे जाने पर कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। वाहन व बोतलों पर लगे QR कोड फर्जी पाए गये तथा वाहन नम्बर एवं चेचिस नम्बर में फर्जीवाड़ा पाया गया। McDOWELL’S No.1 (750 ML) – 227 पेटी (2724 बोतल) = 2043 लीटर, McDOWELL’S No.1 (375 ML) – 168 पेटी (4032 बोतल) = 1512 लीटर, McDOWELL’S No.1 (180 ML) – 142 पेटी (6816 बोतल) = 1226.8 लीटर है।
कुल बरामदगी: 537 पेटियाँ, 4781.8 लीटर अवैध विदेशी मदिराल (अनुमानित बाजारी कीमत लगभग 01 करोड़) है। अभियुक्तों से कुल ₹4600 नगद, दो मोबाइल फोन व उपरोक्त कंटेनर वाहन भी बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *