







आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नत्थूपुर में रविवार की रात में विवाद के बाद हुई मारपीट व चाकूबाजी में एक की मौत व दो के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। चारों लोग सगे भाई हैं। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने सोमवार को दिन में पुलिस लाइन सभागार में खुलासा कर गिरफ्तार तीन आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश किया। इससे पूर्व एसपी ग्रामीण ने आरोपियों से घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की। एसपी ग्रामीण ने बताया कि वादी कयामुद्दीन की तहरीर पर धारा 302 व 307 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। च्विंगम के कपड़े में चिपकने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जिसमें आरोपियों ने लाठी डंडे के साथ ही चाकू और पंच से जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने हमले।के दौरान इस्तेमाल किए गए लाठी डंडे के साथ ही पंच व चाकू को भी बरामद किया है। इस दौरान लाटघाट चौकी प्रभारी जफर आलम समेत अन्य पुलिस टीम रही।
बाइट एसपी ग्रामीण