आजमगढ़ के महाराजगंज थाना क्षेत्र के भैरो बाबा स्थान पर बीती रात को खाली ट्रक लेकर गिट्टी लादने के लिए मिर्जापुर जा रहे दो चालक ट्रक के पेड़ से टकराने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। जहां से रेफर होने के बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंबेडकर नगर जनपद के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के निवासी राकेश के अनुसार वह पुलिस में हैं और उनके भाई सुनील ट्रक के ड्राइवर है। सुनील और एक अन्य ड्राइवर आयरन जो कि गोरखपुर का निवासी है, दोनों आजमगढ़ के महाराजगंज थाना क्षेत्र के भैरो बाबा स्थान के पास स्थित पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक को लेकर गिट्टी लादने के लिए मिर्जापुर के लिए निकले थे। लेकिन रात का समय होने के चलते ट्रक थोड़ा आगे जाकर पेड़ से टकरा गया। जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।