बाइक टकराने के विवाद में मारपीट में जख्मी चिकित्सक की इलाज के दौरान मौत, शव लेकर पहुंचे थाने

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के शाहापुर गांव निवासी महेंद्र कुमार बिंद पुत्र स्व0तिलकधारी बिंद पेशे से चिकित्सक थे। आजमगढ़ जिले के चितारा महमूदपुर में अपनी क्लीनिक चलाते थे। 22 अप्रैल सोमवार को महेंद्र कुमार गम्भीर पुर थाना क्षेत्र के लुहसां गांव से दीदारगंज थाना क्षेत्र के सूघरपुर गांव में बारात जाने के लिए मोटर साइकिल से निकले और दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर में सामनें से एक महिला आकर मोटरसाइकिल से टकरा गई। जिससे महिला के घर के तीन लोग और एक अन्य ने महेंद्र कुमार को पीट-पीटकर सिर और पेट में गम्भीर चोट पहुंचाई जिससे नाक कान और सिर से अत्यधिक रक्तस्राव होने से महेंद्र कुमार अचेत अवस्था में हो गए। महेंद्र को शाम लगभग सात बजे बेरहमी से पीटा। जिससे महेंद्र कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। लगभग एक घंटे के बाद पुलिस ने घायल को इलाज हेतु मार्टिनगंज के पीएचसी भेजा। जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसे परिजनों द्वारा जौनपुर जिला चिकित्सालय ले गए। वहां भी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने इलाज हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार 23 अप्रैल को दिन में लगभग दो बजे महेंद्र कुमार ने दम तो॓ड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को लेकर दीदारगंज पहुंच कर चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए राजेंद्र पुत्र स्व0 तिलक धारी ने दीदारगंज थाना में प्रार्थना पत्र दिया। मृतक दो पुत्र तथा दो पुत्रियों का पिता था। मृतक की पत्नी सीमा देवी तथा परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *