







आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के करौजा गांव में कुएं में 23 अप्रैल को युवक की लाश मिली थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। किसी प्रकार से पुलिस को परिजनों के बारे में सूचना मिली। तब पुलिस ने 24 अप्रैल की शाम को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी परिवार को सूचना दी। परिजनों ने मृत युवक की शिनाख्त 28 वर्षीय पवन उर्फ मोनू यादव पुत्र सच्चिदानंद के रूप में की। पवन के रिश्ते में चाचा दिनेश यादव ने पोस्टमार्टम हाउस पर गुरुवार को बताया कि पवन 5 दिन पूर्व ससुराल गया था। घटनास्थल से कुछ दूर पर ही पवन की ससुराल है। पवन ने लव मैरेज की थी। लड़की सठियांव में रह कर पढ़ाई करती थी। पत्नी पूजा से पवन की अनबन चल रही थी। पूजा वर्तमान में मायके में ही थी। लेकिन इसके बाद भी पूजा ने पवन को बुलाया था। पवन ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा चलाता था और चलवाता भी था। ऑटो रिक्शा से पवन ससुराल गया था। पुलिस ने ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है। पवन के रिश्तेदार दिनेश यादव ने पत्नी समेत ससुराल वालों पर मौत को लेकर आरोप लगाया। फिलहाल मृतक के पिता जो की बेंगलुरु में हैं उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।