घर मे फांसी के फंदे से झूल कर युवक ने समाप्त की अपनी जीवनलीला

Blog
Spread the love

सतीराम माहाराजगंज, (आजमगढ़): स्थानीय महराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता दोयम गांव निवासी इम्तियाज अहमद के इकलौते पुत्र सद्दाम अली उम्र लगभग 22 वर्ष ने शनिवार की शाम लगभग 3:00 बजे मंडई में लगे बांस से कपड़े की रस्सी के सहारे लटक कर जान दे दिया ।
घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना की छानबीन में जुट गई । जानकारी के अनुसार मृतक पांच बहनों के बाद सबसे छोटा घर का इकलौता पुत्र था। मृतक अविवाहित था तथा पांचों बहनों की शादी हो चुकी है। पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। परिवार की माली हालत को देखते हुए वह पिछले कुछ माह पूर्व नौकरी के सिलसिले में बाहर गया था। किंतु बहुत अच्छा कारोबार न मिलने के चलते एक माह पूर्व घर वापस लौट आया था । प्रतिदिन की तरह दोपहर में खाना खाने के बाद घर के पीछे बनी मंडई में सोने के लिए चला गया था । शाम लगभग 3:00 बजे मंडई की तरफ उसकी मां गई तो बेटे का शव लटकता हुआ देखकर अवाक हो गई । जानकारी पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छान-बीन में जुट गयी । युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं हो सकी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *