







आजमगढ के निजामाबाद थाना के फरिहा के समीप बीती रात डीसीएम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 36 वर्षीय दुर्गादास निवासी फरिहा दक्खिन बस्ती की मौत हो गई। दुर्गादास बाइक से अकेले अपने ससुराल सरायमीर जा रहा था। वह मजदूरी का काम करता था। उसके चाचा पिंटू राम ने बताया कि दुर्गादास ससुराल के लिए निकला था।