








आजमगढ़ के थाना देवगांव क्षेत्र में मुकदमे में सुलह करने के लिए महिला पर जानलेवा हमला करने वाला 25000/- रु0 का ईनामिया हिस्ट्रीशीटर व D-183 गैंग का सदस्य पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। उसको गिरफ्तार कर अवैध असलहा-कारतूस व मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
दिनांक 26.04.2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना देवगांव पर तहरीर दिया गया था कि अभियुक्त विकास यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी रणमों थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष ने वादिनी की पुत्री के साथ छेडखानी किया था जिसके सम्बन्ध में वादिनी द्वारा थाना गम्भीरपुर पर मु0अ0सं0 397/2023 धारा 354ख, 452,504,506 भादवि पंजीकृत कराया गया था। उक्त मुकदमें में सुलह समझौता करने के लिये अभियुक्त विकास द्वारा दिनांक 22.04.2024 को वादिनी को धमकी दिया व जान से मारने की नियत से फायरिंग किया जिसके सम्बन्ध में थाना देवगांव पर मु0अ0सं0- 155/2024 धारा 307/452/506 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सुल्तान सिंह चौकी प्रभारी पल्हना द्वारा संपादित की जा रही है। दिनांक 01.05.2024 को प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र मय हमराह आईटीआई कालेज लफियां के पास मौजूद थे मुखबीर ने सूचना दिया कि थाने का वांछित अपराधी विकास यादव मोटर साइकिल से मेहनाजपुर की तरफ से आ रहा है, जिसके पास असलहा भी है। इस सूचना पर प्र0नि0 देवगांव विनय कुमार मिश्रा मय हमराह गायत्री मोड़ पहुँचे कि अचानक मोटर साइकिल से एक व्यक्ति काफी तेजी से पल्हना बाजार की तरफ जाता हुआ दिखायी दिया जिसका पिछा करते हुए प्र0नि0 देवगाँव हमराह द्वारा नि0 अ0 रूद्रभान पाण्डेय, चौकी प्रभारी पल्हना को अवगत कराया कि एक बदमाश मोटर साइकिल से पल्हना की तरफ काफी तेजी से जा रहा है जिस पर नि0 अ0 रूद्रभान पाण्डेय, उ0नि0 सुल्तान सिंह मय हमराह द्वारा गायत्री मोड़ की तरफ बढ़े । मो0सा0 सवार बदमाश ने पल्हना मेहनाजपुर रोड पर सामने से निरीक्षक रूद्रभान पाण्डेय मय हमराह व पिछे से प्र0नि0 देवगाँव मय हमराह को पिछा करते हुए देख कर रोड के दाहिने तरफ सुनसान रास्ते पर अचानक मुड़ने के प्रयास में फिसल कर गिर गया। बदमाश उठकर भागते हुए अपने को दोनो तरफ से पुलिस पार्टी से घिरा देखकर पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा पर्याप्त चेतावनी के बाद जवाबी कार्यवाही करते हुए आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के बांये पैर मे गोली लगी है। घायल बदमाश की पहचान विकास यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी रणमों थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष के रुप में हुयी, जिसे गायत्री मोड से 500 मीटर आगे से समय करीब 23:05 बजे गिरफ्तार कर इलाज हेतु सीएचसी लालगंज ले जाया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पास से 01 देशी रिवाल्वर.32 बोर, 01 खोखा कारतूस .32 बोर व 02 मिस कारतूस .32 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 मोटर साइकिल (होण्डा साइन बिना नम्बर प्लेट), 01 मोबाइल फोन (रेडमी) व 110/- रुपये बरामद हुये। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 160/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
घायल/गिरफ्तार बदमाश थाना देवगांव का एचएस (नं0- 121A), गैंग D-183 का सदस्य है, जिसके उपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। घायल बदमाश ने बताया कि उसने दिनांक 22.04.2024 को मुकदमें मे सुलह करने के लिये अपने गांव की ही एक महिला पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया था तथा पुलिस उसकी गिरफ्तारी हेतु दबिश दे रही थी जिससे बचने के लिए अभियुक्त छिपकर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के यहां रह रहा था। मुठभेड के समय अपने रिश्तेदार के यहां से घर आ रहा था।