आजमगढ़ शहर के डीएवी स्थित काशीराम आवास के निवासी दिनेश वर्मा ई रिक्शा चलाकर जीविकोपार्जन करते हैं। 3 मई को रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति उसको मेंहनगर जाने और आने के लिए सात सौ रुपए में ई-रिक्शा बुक किया। इसके बाद दिनेश वर्मा जब छतवारा की तरफ से मेहनगर जाने लगा तब उसको उधर से ना जाकर वाराणसी हाईवे की तरफ से मेहनगर जाने के लिए कहा गया। जैसे ही रानी की सराय के आगे पहुंचा तब एक स्थान पर ई रिक्शा बुक करने वाले ने पीड़ित चालक को अपने बात में उलझाकर शराब पिलाया। जब चालक को नशा होने लगा तब उससे कहा कि तुम पीछे बैठो हम गाड़ी चलाएंगे। पीड़ित के अनुसार इसके बाद उसको कोई होश नहीं था। 4 मई को जब उसे होश आया तब वह मोहम्मदपुर बाजार में सड़क किनारे पड़ा हुआ था। उसका वाहन, मोबाइल और पैसा गायब हो चुका था। हालत भी जर्जर थी बाजार में जब इधर-उधर उसने लोगों के अपनी पीड़ा बताने की कोशिश की तो कई लोगों ने उसको अर्धविक्षिप्त समझ कर भगा दिया। फिर भी उसने किसी तरह प्रयास किया तब उसको कुछ लोगों ने पैसा दिया। तब वह रोडवेज बस से आजमगढ़ पहुंचा और घर जाकर स्थिति को बयां किया। इससे पूर्व दो दिन से उसको खोजते हुए परेशान परिवार वाले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए थे और पोस्टर भी चस्पा कर दिए थे। फिलहाल पीड़ित चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।