







आजमगढ़ जिले में ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है यह हादसा उसे समय हुआ जब ट्रेन के आते समय युवक क्रॉसिंग पार कर रहा था और इस समय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आते ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस और रेलवे जीआरपी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के जब की तलाशी ली इसके बाद युवक की पहचान हो सके मृतक की वह मुबारकपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस बारे में मृतक के रिश्तेदार शैलेश कुमार यादव ने बताया कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियाव के हरैया का रहने वाला मनीष यादव 19 पढ़ाई करने के बाद मजदूरी कर अपनी आजीविका चला रहा था। मनीष यादव की दिमाग की हालत ठीक नहीं थी और वह मोबाइल पर बात भी कर रहा था इसी दौरान उत्सर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आ गया ट्रेन की चपेट में आते ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।