आजमगढ़ के सिधारी थाना के कटघर में शुक्रवार को दिन में रेलवे ट्रैक पर 24 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। कुछ घंटे बाद ही शव की शिनाख्त हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
सिधारी थाना के सम्मोपुर गांव निवासी रोशन विश्वकर्मा के अनुसार उसकी बहन प्रतिभा विश्वकर्मा 8 फरवरी की शाम से खाना बनाने खाने के बाद, जब घर के सभी लोग सो गए थे तब से वह गायब थी। उसकी खोजबीन की जा रही थी। 9 फरवरी शुक्रवार को दिन में करीब ढाई बजे कटघर रेलवे ट्रैक पर प्रतिभा का शव मिलने की सूचना मिली।
सिधारी थाना के कटघर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव
8 फरवरी की शाम से घर से लापता थी युवती
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम