आजमगढ़ के तहबरपुर थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्टोन नंबर 224 के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने आजमगढ़ की तरफ से लखनऊ जा रही अर्टिगा कार को चपेट में ले लिया। घटना में कार सवार जिला बलिया जनपद के सुखपुरा थाना के बसंतपुर गांव के निवासी 55 वर्षीय जय नारायण राम पुत्र स्व राम तपेश की कार में ही बुरी तरफ से फंस कर मौत हो गई। घटना के बाद सूचना मिलने पर यूपीडा की एंबुलेंस के साथ ही तहबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी प्रकार से क्षतिग्रस्त कार को काटकर शव को बाहर निकाला गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस गुरुवार को दिन में शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई। वहीं मामले में मृतक के पुत्र विजय कुमार की तहरीर पर आरोपी ट्रैक्टर चालक विकास सिंह पुत्र जलज सिंह निवासी विशुनपुर असिलाई थाना अहरौला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।