GD Global School में सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस, शिक्षिका के रेशमा सैय्यद के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रम को निरस्त किया

Uncategorized

आजमगढ़: करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में इस वर्ष गणतंत्र दिवस सादगी और शोकपूर्ण माहौल में मनाया गया। पूर्व निर्धारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। इसका कारण गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय की एक शिक्षिका श्रीमती रेशमा सैय्यद का आकस्मिक निधन रहा।
शिक्षिका के निधन से विद्यालय परिवार शोक संतृप्त था। इसको दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन एवं विद्यालय प्रबंधन ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराकर संविधान एवं राष्ट्र के प्रति निष्ठा व्यक्त की गई। राष्ट्रगान के बाद उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत शिक्षिका को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्यालय प्रबंधन ने उनके शैक्षिक योगदान और व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें एक समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका बताया।

पूरे आयोजन के दौरान शोक एवं सम्मान की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *