पांच घरों में चोरों ने की चोरी, एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई कर पुलिस को सौंपा

Blog
Spread the love

गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के दो गांव में शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने पांच घरों में चोरियों को अंजाम दिया, जिसमें एक चोर पकड़ा गया और एक मौका पाकर फरार हो गया। पकड़े गए चोर की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। तो उसने अपने फरार साथी का नाम बताया। सूचना पाकर दिन में थाना गंभीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे तक घटना का जायजा लिया। ग्रामीण पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिए। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के पास ही खेत में सहाबल यादव पुत्र लल्लू यादव घर बनाकर रहते हैं तथा एक निर्माणाधीन मन्दिर बनाकर उसमें पूजापाठ करते हैं। शुक्रवार की शाम सहाबल खाना कर घर के बाहर सो गए और उनकी 16 वर्षीया बेटी खुशबू घर के अंदर दरवाजा बंद करके सोने चली गई। शुक्रवार की रात लगभग एक बजे अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से ईंट की दीवार में नकब लगाकर सहाबल के घर से 15 हज़ार नकद, एक सोने का कान का बालाएक सोने की चेन लेकर फरार हो गए। सुबह होने पर जानकारी हुई तो लोग इधर-उधर देखने लगे तो सहाबल के घर से 200 मीटर पर उनके ट्यूबवेल के पास बैग कपड़ा, आधार कार्ड , बैंक पासबुक, गैस का पासबुक आदि सामान चोरों द्वारा फेंका गया था। वहीं फैजुल्लापुर गांव में मुस्तरी पत्नी सागर के घर के बाउंड्री के अंदर लगा टुल्लू पंप अज्ञात चोर चुरा ले गए । इसी गांव के लालमणि चौरसिया के ट्यूबवेल के बाहर साइकिल चोरों ने चुरा लिया। गांव में ही पानी टंकी बना रहे मजदूर के कमरे का ताला तोड़कर उनके जेब से ₹1000 लेकर फरार हो गए। वही श्री लाल पुत्र राम शुभग घर के मड़ई में चौकी पर सोए थे, चौकी के नीचे दो बोरा सरसों रखी थी एक बोरा सरसों उठा ले गए तथा दूसरी बोरी ले जाने की फिराक में घुट्टूर पुत्र अलाउद्दीन निवासी फैजुल्लापुर थाना गंभीरपुर पकड़ा गया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की तो उसने चोरी की घटना को कबूल किया और दूसरे साथी का नाम सब्बू पुत्र कट्टर नट ग्राम फजुल्लापुर थाना गंभीरपुर बताया। जिसको पुलिस के हवाले गाँव वालों ने कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *