आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गएम दोनों युवक एक ही बाइक से पटना बिहार से लखीमपुर खीरी अपने घर जा रहे थे। घटना सोमवार को सुबह करीब 5 बजे हुई जब युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस दोनों युवकों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां पर इमरजेंसी वार्ड में दोनों को भर्ती कराया गया है। घायल युवकों का नाम अमन वर्मा 25 वर्ष पुत्र तथा राजेश दिवाकर 24 वर्ष पुत्र भैयालाल हैं। दोनों गांव चहमलपुर थाना धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी के निवासी हैं। रविवार रात 9 बजे पटना बिहार से बाइक लेकर घर जा रहे थे। सोमवार सुबह 5 बजे आजमगढ़ पहुंचे ही थे तभी अचानक बाइक चला रहे अमन को नींद आने से डिवाइडर से टक्कर होने से घायल हो गए।