भीषण ठंड और शीतलहर के बीच लोगों की खासकर गरीब, वंचित व असहाय की चिंता करने वाला ही मसीहा होता है। आजमगढ़ के मेंहनगर तहसील क्षेत्र में पोस्ट बछवल के इनवल गांव के निवाड़ी श्रवण कुमार यादव जो कि समाजवादी पार्टी के मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष हैं। उनके सौजन्य से गुरुवार 18 जनवरी को स्थानीय दुर्गा मंदिर में परिसर में उन महिलाओं को जो कि गरीब, वंचित व असहाय वर्ग से आती हैं उनको कंबल का वितरण किया। इस दौरान करीब 50 लोगों को कंबल का वितरण किया गया। श्रवण यादव ने कहा कि पिछले सात वर्षों से इसी प्रकार से कंबल का वितरण करते हैं ताकि जरूरतमंदों के काम आ सकें। उनके साथ सीताराम यादव, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, समाज सेवी अजीत ऊर्फ छोटू, अंगद यादव, ओमप्रकाश राम, लालता यादव, समरनाथ यादव संजू आर्या, समेत लोग भी उपस्थित रहे।