आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी महिला ने रविवार को थाना स्थानीय पर पहुंचकर लिखित तहरीर दी थी। उसका आरोप था कि उसके गांव का निवासी हैप्पी पुत्र सबरजीत उसको व्हाट्सएप पर आए दिन मैसेज करता था। पीड़िता ने जब हैप्पी से इस मामले में आपत्ति जताई तब हैप्पी नाराज हो गया और गाली गलौज देते हुए मारपीट किया तथा छेड़खानी भी किया जब पीड़िता ने इसका विरोध किया। तब हैप्पी का दोस्त प्रदीप पुत्र राजेंद्र भी मौके पर आ गया और वह भी हैप्पी के साथ मारपीट में शामिल हुआ। इस दौरान पीड़िता का मंगलसूत्र भी कहीं गिर गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पवई थाना पुलिस ने आरोपी हैप्पी पुत्र सबरजीत व प्रदीप पुत्र राजेंद्र निवासीगण थाना क्षेत्र पवई के खिलाफ धारा 354 323 504 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को पवई थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।