


आजमगढ़ के रोडवेज स्टेशन पर सोमवार की शाम को बूढ़नपुर की तरफ से आ रही बस में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गजराज यादव पुत्र स्वर्गीय रामजतन यादव निवासी एकडंगी थाना कप्तानगंज के रूप में की गई। मिली जानकारी के मुताबिक वह व्यक्ति बूढ़नपुर कस्बा से आजमगढ़ स्टेशन के लिए टिकट कटाया था। जैसे ही बस आजमगढ़ स्टेशन पर रुकी सभी यात्री उतर गए। लेकिन वह बस में ही निहाल पड़ा था। उसकी हालत देख उतर रहे यात्रियों ने परिचालक को बताया। जब हिलाने डुलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर रोडवेज पुलिस चौकी फोर्स पहुंच गई। इसके बाद व्यक्ति को जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान उसके पास से मिले पहचान पत्र से हुई। इसके बाद पुलिस द्वारा घर पर सूचना दी गई।