





आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खत्री टोला मोहल्ले में रविवार की रात में युवक 25 वर्षीय लक्की कुमार पुत्र लल्लन निवासी काशीराम आवास डीएवी को दो लोगों ने पहले लात घुसे से मारा पीटा। फिर चाकू से वार कर दिया। जिससे लक्की कुमार घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं लक्की कुमार की तहरीर पर शहर कोतवाली में विजेंद्र कुमार व मुकेश कुमार पुत्रगण जीवन निवासी खत्री टोला के खिलाफ धारा 323 504 506 324 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित लकी कुमार के अनुसार वह काशीराम आवास में रहता है लेकिन उसका पुराना घर खत्री टोला मोहल्ले में ही है वह अपने पुराने घर पर गया था तभी उसे पर हमला कर दिया गया। मामले में शहर कोतवाल शशि मोदी पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।