तपती गर्मी में बड़े ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने को कूलर, पंखे के साथ पाइप से पानी डाल कर किया जा रहा ठंडा

Blog
Spread the love

आजमगढ़ में तपती गर्मी के बीच विद्युत विभाग के लिए चुनौती काफी बढ़ गई है। विद्युत आपूर्ति को सुचारु करने को लेकर दिनभर जद्दोजहद चल रही है। वहीं बिजली विभाग की तरफ से जगह-जगह ट्रांसफार्मर को कूलर पंखे से हवा दी जा रही है। इसके अलावा पाइप से पानी डालकर धोकर ठंडा भी किया जा रहा है। ताकि ट्रांसफार्मर सुचारू रूप से कार्य कर सकें। हाफिजपुर उपकेंद्र के अंतर्गत पीएसी में 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को लगातार ठंडा किए जाने की कवायद की जा रही है। इसके बाद भी ओवरलोडिंग के चलते बार-बार ट्रिपिंग की समस्या हो रही है। क्षमता से ज्यादा बिजली का उपयोग किया जा रहा है। हाफिजपुर उपकेंद्र से राजा का किला, पॉलिटेक्निक, बदरका से लेकर अन्य क्षेत्रों में विद्युत की सप्लाई सुनिश्चित की जाती है। बुधवार को दिन में उपकेंद्र में 120 से 150 एम्पीयर सामान्य करंट की बजाय 220 से 250 एम्पीयर तक की करंट मीटर पर शो कर रहा था। जिसके चलते लाइन ट्रिप हो जा रही थी। वहीं किसी प्रकार से लाइन डंडे का इस्तेमाल कर चालू की जा रही थी। कई बार ब्लास्ट होने का डर रहता है। एसएसओ संदीप यादव व सहायक अंशु सिंह ने बताया कि एसडीओ व जेई के साथ ही लाइनमैन की कड़ी मेहनत के बाद लाइन को चालू रखने की स्थिति बन पा रही है। इसके लिए रात दिन लगातार मेहनत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *