अतरौलिया आशीष निषाद। आजमगढ़ के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया थाना के ईश्वरपुर पवनी गांव निवासी दो भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बता दे की अतरौलिया थाने के ईश्वरपुर पवनी गांव निवासी बिफई उम्र 35 वर्ष पुत्र सनन्दन गंभीरपुर बाजार में एक मिठाई की दुकान पर काम करता था कुछ दिन पहले बीमारी थे कल अचानक चक्कर आया और दुकान पर गिर गया जिसे दुकानदार अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। दुकानदार द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई और शव को परिजनों को सौंप दिया गया बिफई एक बेटी का पिता है। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल इसके छोटे भाई सुनील उम्र 30 वर्ष जो महाराजगंज में मिठाई की दुकान पर काम करता था सूचना मिलते ही वह शाम को दुकान से घर के लिए निकला । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के समीप सुनील का शव मिला परिजनों का आरोप है कि कल शाम को ही सुनील महाराजगंज से घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा सुबह जब ग्रामीणों ने सुनील का शव रोड किनारे गड्ढे में देखा तो कप्तानगंज थाने की पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया इसकी सूचना जब परिजनों को हुई तो परिजनों थाने में पहुंचकर शव की पहचान सुनील के नाम से किया पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। सुनील तीन बच्चों का पिता है जिसमें बड़ी बेटी आरूषी 11 वर्ष अनामिका 7 वर्ष सूरज 4 वर्ष परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।