

आजमगढ़ के थाना- रानी की सराय के ग्राम टडवा से बुधवार को दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार किया गया। बता दें कि दिनांक 09 जनवरी 2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादिनी की पुत्री को मुन्नी लाल उर्फ अजय पुत्र भोला पासवान व होरीलाल पुत्र रामधनी पासवान, बहला फुसलाकर भगा ले गये और विपक्षी मुन्नीलाल उर्फ अजय पासवान ने वादिनी की पुत्री के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 376डी बटे 506 आईपीसी व 3 बटे 4 पॉस्को एक्ट बनाम मुन्नी लाल उर्फ अजय पुत्र भोला पासवान व होरीलाल पुत्र रामधनी पासवान निवासीगण टडवा थाना रानी की सराय के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। बुधवार को निरीक्षक अपराध अखिलेश शुक्ल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मुन्नी लाल उर्फ अजय पुत्र भोला पासवान निवासी टडवा को अभियुक्त के घर ग्राम टडवा से समय करीब डेढ़ बजे दिन में गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम टडवा से आरोपी गिरफ्तार
बहला फुसलाकर कर भगा कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया था मुकदमा