यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा में 8305 व इंटरमीडिएट की बायोलॉजी गणित की परीक्षा में 4447 ने छोड़ी परीक्षा, कैमरा बंद कर परीक्षा दिलाने पर नोटिस, दो मुन्नाभाई धराए

Blog
Spread the love

आजमगढ़ में गुरुवार को यूपी बोर्ड की दोनों पालियों में बड़ी परीक्षा थी। हाई स्कूल की प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा थी तो वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की बायोलॉजी गणित की परीक्षा थी। जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों के बाहर दोनों पालियों में भारी गहमा गहमी थी। भारी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ हजारों की संख्या परेक्षार्थियों ने परीक्षा को छोड़ भी दिया। वहीं एक परीक्षा केंद्र एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल कादीपुर में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे परीक्षार्थी की बैठने की सूचना मिलने पर जब मॉनिटरिंग की गई तब सीसीटीवी का डीवीआर ऑफ पाया गया। डीवीआर सुबह 8 बजकर 40 मिनट से 11 बजे तक बंद रहा। जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नोटिस जारी की। शाम को जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक प्रथम पाली में हाई स्कूल की विज्ञान की परीक्षा में 8305 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को छोड़ दिया जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की बायोलॉजी की परीक्षा में 4447 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को छोड़ दिया।

सगड़ी तहसील के अन्तर्गत छोटे भाई को हाईस्कूल पास कराने के लिए बड़ा भाई गुरुवार को पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा देने पहुंच गया। शिकायत मिलने पर डीआइओएस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से जांच कराई तो मामला सही पाया गया। वहीं, दूसरी पाली में दूसरे के स्थान पर जीव विज्ञान की परीक्षा दे रहा छात्र पकड़ा गया। दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। केंद्र व्यवस्थापकों की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के साथ ही असल परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जिले के गुरुवार को यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली में हाईस्कूल के विज्ञान विषय का पेपर था। एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल कादीपुर में बलवीर के स्थान पर उसका सगा भाई सुजीत अपनी फोटो लगाकर परीक्षा दे रहा है। सूचना पर जनपदीय कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र को चेक किया गया। इस दौरान कैमरा बंद पाया गया, जिससे निगरानी नहीं की जा सकी। सेक्टर मजिस्ट्रेट को जांच के लिए भेजा गया तो यह पुष्टि हुई कि बलवीर के स्थान पर उसका बड़ा भाई सुजीत परीक्षा दे रहा था। वहीं, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान व गणित विषय की परीक्षा थी। जिसमें केएन सिंह इंटर कॉलेज मसुरियापुर नैनीजोर में श्रीकांत राजभर निवासी महड़ौर का पुरा अराजी देवारा करखियां (कोटिया) के रहने वाले राम कृपाल सिंह के स्थान पर जीव विज्ञान की परीक्षा देते पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से परीक्षार्थी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि आगे भी जांच की जाएगी। यदि कोई कहीं भी गड़बड़ी पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। डीआईओएस मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से तहरीर दे दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *