ताबड़तोड़ फायरिंग कर आजमगढ़ में तीन भाइयों को घायल करने के मामले में मऊ निवासी तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के बरदह थाने की पुलिस ने तीन दिन पूर्व शराब पीने से मना करने पर तीन भाइयों के ऊपर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल व स्कार्पियो वाहन बरामद किया है। एसपी ने बताया कि इनके फरार दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

बताते चले कि बीते शनिवार को बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी श्रीकांत चौहान पुत्र शिव आसरे चौहान की भगवानपुर नहर के पास फर्नीचर की दुकान है। शनिवार की रात करीब 8 स्कार्पियो और स्वीफ्ट कार सवार आठ युवक आये। वे श्रीकांत के दुकान के बगल में गाड़ी खड़ी कर शराब पीने लगे। श्रीकांत ने विरोध किया तो उक्त युवक उसे गाली देने लगे। जिससे उनका श्रीकांत से विवाद हो गया। इस दौरान बदमाशो ने करीब 6 राउंड फायरिंग किया था। इस फायरिंग में श्रीकांत व उसके दो भाई उमाकांत और रमाकांत घायल हो गए थे। पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

सोमवार को जरिए मुखबिर की सूचना पर बरदह थाने के उपनिरीक्षक उमेशचन्द्र यादव ने अपनी टीम के साथ लसढ़ाखुर्द पुलिया से एक स्कार्पियो से घटना में शामिल तीन बदमाशों आकाश राय उर्फ गोलू पुत्र कौशल राय निवासी खरकौली थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ,हिमांशु राय पुत्र संतोष राय निवासी बुढावल थाना दोहरीघाट , जनपद मऊ । और गणेश यादव पुत्र गोरख यादव निवासी ग्राम उसरी खुर्द थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार बदमाशो ने पुलिस को बताया कि वे अपने दो साथियों के साथ फायरिंग की घटना को अंजाम दिएथे।

एसपी हेमराज मीना ने बताया कि बरदह थानां क्षेत्र के भगवानपुर में फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इनके पास से स्कॉर्पियो वाहन व पिस्टल बरामद हुई है। ये इससे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके है। फरार इनके साथियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *