आजमगढ़ जिले की पुलिस लाइन में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में एक गाड़ी से यह शव बरामद हुआ है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने फील्ड यूनिट को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। आला अधिकारियों के निर्देश पर पहुंची फील्ड यूनिट ने मौके का निरीक्षण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस लाइन में शव बरामद होने के मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। हालांकि इस बारे में जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। डाक्टरों के अनुसार मृतक की मौत सेप्टिसीमिया नामक बीमारी से हुई है। मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही मृतक व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 55 वर्ष के करीब है। यह घटना किन परिस्थितियों में हुई इस बारे में भी पता कराने के साथ सभी बिंदुओं पर पुलिस टीम काम कर रही है।