सर्वोदय हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, घोरठ, हरबंशपुर में दिनांक 02.07.2024 को डा० मनीष यादव (एम०बी०बी०एस०, एम०एस०, कन्सलटेन्ट आर्थोपेडिक्स) का हास्पिटल के संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने माल्यार्पण एवं बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डा० मनीष यादव द्वारा बताया गया वर्तमान समय में देखा गया है बतया गया कि खान-पान में रासायनिक का प्रयोग एवं दुषित वातावरण के कारण कैल्शियम की कमी हो जाती है जिससे हड्डियों में तमाम बिमारियाँ जैसे- अर्थराइटिस, आस्टीयोपोरोसिस जैसी गम्भीर बिमारियाँ हो रही है। डा० मनीष यादव जी ने बताया कि सर्वोदय हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, में आर्थोपेडिक्स से सम्बन्धित आधुनिक तकनीक एवं सुविधाएँ उपलब्ध है। इस अवसर पर संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया उन्होंने बताया कि हमारा उद्देदश्य लोगो को बेहतर स्वास्थ सुविधा, उपलब्ध कराना है। इस दौरान डा० रजनीश यादव, राजीव, बबिता यादव, रिशु शर्मा, नीलू यादव, कृष्णकान्त गोंड, मंजू यादव, अनुष्का विश्वकर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।