



आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के गांव में 24 वर्षीया विवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद पकड़ ली। गांव की महिलाओं ने विवाहिता को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जिसके बाद थाने में पति, प्रेमी और विवाहिता के बीच पंचायत हुई। विवाहिता की शादी पिछले साल जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी। शादी के बाद पति पक्ष ने कहा था कि वे बरात लेकर आएंगे और फिर विवाहिता को ले जाएंगे, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। इस बीच, विवाहिता ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया। मायके में रह रही विवाहिता का अपने ननिहाल में रहने वाले पड़ोस के गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। गुरुवार को मायके की महिलाओं ने विवाहिता को ऑटो से बरदह थाने पहुंचाया। पुलिस ने पति और प्रेमी को भी थाने बुलाया। पंचायत के दौरान विवाहिता प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। प्रेमी ने बताया कि उनका चार-पांच साल से प्रेम संबंध था और वह शादी करना चाहता था, लेकिन विवाहिता के परिजनों ने जबरदस्ती उसकी शादी कहीं और कर दी।