भारत रक्षा दल के नए पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों का पद और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्थानीय बंधन मैरिज हॉल में आयोजित हुआ।
समारोह का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने भारत रक्षा दल के रीति नीति सिद्धांतों को पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत रक्षा दल की स्थापना सामाजिक कुरीतियों , अन्याय, शोषण, भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष हेतु की गई। उद्देश्यों के प्रति संघर्ष करते हुए ज्ञात हुआ कि इन सब पर रोक लगाने रोक न लगने का एक बड़ा कारणभ्रष्ट राजनीति है, ग्राम सभा से लेकर संसद तक अगर अयोग्य,अकर्मक, भ्रष्ट लोग हमारे प्रतिनिधि होंगे तो व्यवस्था में सुधार होना नामुमकिन है ।इसकी जड़ में जनता है इसलिए हमारा मुख्य लक्ष्य जनता को जागरूक करना है , हम लोग प्रत्येक गांव से जिंदा जमीर वाले संघर्षशील लोगों को एकजुट कर रहे हैं इसमें हमें बड़ी सफलता भी मिल रही है आज के समारोह में आजमगढ़ मंडल ,जिला, नगर के साथ कुछ ब्लॉक तहसीलों के 200 पदाधिकारियों ने अपने पद दायित्व, कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया ,आगे उन्होंने बताया कि भारत रक्षा दल का लक्ष्य व्यवस्था परिवर्तन है, हमारी पहचान गांव गरीब परस्त संगठन की है। हमारी प्राधिकारी शोषण भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे हैं भ्रष्टाचारी घोटालेबाजों को आजमगढ़ में स्थान नहीं मिलेगा । अध्यक्षता श्री नवीन चंद्र श्रीवास्तव ने किया मुख्य अतिथि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी डी एन सिंह रहे ,डीएन सिंह ने भारत रक्षा दल का पदभार ग्रहण किया और कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि दल हर लड़ाई लड़ने के लिए जहां भी मेरी जरूरत हो मैं तत्पर मिलूंगा, जिलाध्यक्ष पद पर रवि प्रकाश, नगर अध्यक्ष पर प्रतीक मोदनवाल ,मण्डल अध्यक्ष पर राजीव पाण्डेय ,मुस्कान मंच प्रभारी पर डॉ नवीन चन्द श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *