आजमगढ़ जिला के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खांजहापुर सैदपुर मार्ग के खांजहापुर में मंगलवार की बीती आधी रात को पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार किया गया है। इसके पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार इनामिया गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी में अवैध शराब करोबार करता था। दो साल से उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। वह दो साल पहले थाना मेहनगर से फरार हुआ था। उसके ऊपर गैंगेस्टर भी लगा है। आरोपी अमित कुमार निषाद उर्फ मैकलाल पुत्र राम बधाई उर्फ बैजू गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना के पटना का निवासी है। वह गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी में अवैध शराब करोबार करता था। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वह बाइक से शाहगंज से गाजीपुर जा रहा है। फूलपुर कोतवाली प्रभारी शशिचन्द चौधरी और पुलिस चौकी प्रभारी अम्बारी रज्जन द्विवेदी पुलिस बल के साथ उसका पीछा किए। इस बीच वह शाहगंज आजमगढ़ मार्ग छोड़कर खांजहापुर चौक से सैदपुर मार्ग की ओर मुड़ गया। कुछ दूर जाने पर पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। उसके पास से 315 बोर तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद हुआ है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जवाबी कार्यवाही में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया। फूलपुर सीएचसी पर प्राथिमक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चंद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अमित निषाद आजमगढ़, गाजीपुर और वाराणसी में अवैध शराब का कारोबार करता था। उसके ऊपर दो साल पहले 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ धारा 307 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके पास से सुपर स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की गई है। वह दो साल पहले थाना मेहनगर से फरार हुआ था। उसके ऊपर गैंगेस्टर भी लगा है।