नगर पालिका के भगवा रंग की ट्रैक्टर ट्राली से उठाया जा रहा था कूड़ा, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, हिन्दूवादी संगठनों व भाजपाईयों में आक्रोश, बैकफुट पर नगर पालिका आनन-फानन में ट्रैक्टर ट्राली को नीले रंग से पेंट कराया

Blog
Spread the love

आजमगढ़: मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल होने लगी जिसमें नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के कूड़ा ले जाने वाली ट्रैक्टर ट्राली भगवा रंग में पेंट की हुई थी और उसमें कूड़ा लदा हुआ था। भगवा रंग की ट्रैक्टर ट्राली में कूड़ा देख हिंदूवादी संगठनों और भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त हो गया। एक दो नहीं दर्जनों फेसबुक आईडी से धड़ाधड़ पोस्ट होने लगे और लोगों का गुस्सा नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के ऊपर फूटने लगा। लोगों का कहना था कि नगर पालिका प्रशासन ने जानबूझकर यह जानते हुए की भगवा कलर हिंदुत्व की पहचान है हिंदुत्व का आधार है इसके बाद भी कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर ट्राली को भगवा रंग में पेंट कराया जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हिंदूवादी संगठनों और भाजपा नेताओं ने इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम और अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिपाठी को जिम्मेदार ठहराया। लोगों का कहना था कि नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर ट्राली को हरे या नीले रंग से रंगने का मानक है बावजूद इसके जानबूझकर भगवा रंग से उसे रंगा गया जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। लोगों ने नगर विकास मंत्री और शासन से मामले की जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वही इस मामले में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रवक्ता तलहा रशादी का कहना है कि मानक ट्रैक्टर ट्राली को हरे या नीले रंग से रंगने का है लेकिन वह कौन है जिसने इसे भगवा रंग में रंग कर नगर पालिका अध्यक्ष को बदनाम करने की कोशिश की है ऐसे व्यक्ति पर जांच कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

वही इस मामले में नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के अधिशाषी अधिकारी विवेक त्रिपाठी का कहना है कि कुछ दिन पूर्व तीन ट्रैक्टर ट्राली मंगाई गई है। जिसका टेंडर किया गया था। वेंडर ने तीन भगवा कलर की ट्रैक्टर ट्राली भेज दी। ट्रैक्टर ट्राली को नगर पालिका ने पेंटिंग नहीं कराया था बल्कि वेंडर ने भगवा रंग में रंग करके भेजा था । मंगलवार शाम तक भगवा कलर को हटाकर के नीले रंग में पेंट करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *