
आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के शाह की पुलिया के समीप भीटी में सड़क किनारे गड्ढे में गाजीपुर में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर राजेश पासवान 42 वर्ष गंभीर हालत में बीती शाम को मिले। पुलिस ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों को किसी प्रकार से जानकारी हुई तो आनन-फानन में रेफर कर कर बैठौली बाईपास पर नर्सिंग होम में ले गए। जहां पर कुछ देर बाद ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक राजेश पासवान गाजीपुर में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। आजमगढ़ के सिधारी थाना के मुसेपुर में लालता यादव के मकान में किराए पर रहते थे। जबकि उनके रिश्ते में साला संजय पासवान शहर कोतवाली के शारदा टॉकीज के पीछे मकान में रहते थे। रविवार को सुबह 5:30 बजे संजय अपने बहनोई राजेश के घर आए और दोनों कार से कहीं जाने के लिए निकले। बताया जा रहा कि मेहनगर जाने के लिए निकले थे। शाम तक कुछ पता नहीं चलने पर खोजबीन शुरू हुई। परिजन खोजबीन कर रहे थे तभी पता चला कि गड्ढे में गंभीर रूप हालत में घायल मिले हैं। जिसके बाद राहगीर से फोटो देखकर पहचान की और उसके बाद थाने पर जानकारी ली। परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे जहां से हायर सेंटर ले जाया गया। उधर घटना में मौत के बाद पुलिस ने संजय को आज हिरासत में ले लिया। बताया गया कि आरोपी प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद से सहायक अध्यापक है। फिलहाल मृतक की पत्नी रेखा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।