आजमगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी चौराहे के पास बीती रात को अचानक से किसी कारण से सड़क पर गिरने से युवक को ई रिक्शा के पीछे आ रहे चार पहिया वाहन ने रौंद दिया। घटना के बाद चालक वाहन समेत रफूचक्कर हो गया। वहीं घटना के बाद गंभीर रूप से सड़क पर गिरा युवक घायल हो गया। जिसको आनन फानन में लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर पहुंचते ही डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक 23 वर्षीय सोनू चौहान पुत्र स्वर्गीय कैलाश चौहान निवासी खत्री टोला है। वही जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला कि हादसे में युवक की मौत हो गई है इसके बाद कुछ आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप ही चाय जलपान की एक मड़ई को तहस-नहस कर दिया। घटना की सूचना के बाद शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस अब हाथ से को अंजाम देने वाली गाड़ी का पता लगाने में जुटी है। वहीं घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बता दें कि मृतक सोनू चौहान गोला मंडी में अपने भाई के साथ सब्जी बेचने का काम करता था। रात में कहीं से वह सब्जी मंडी चौराहे के पास पहुंचा और कुछ देर बाद ही चौराहा से शंकर जी की मूर्ति की तरफ जाने वाली रोड पर गिर गया। उसको किसी ने भी आसपास मौजूद लोगों ने उठाने की कोशिश नहीं कि इसके अलावा जो वहां जा रहे थे वह भी उसके अगल-बगल से गुजर गए लेकिन इसके बाद आए चार पहिया वाहन ने उसको रौंद दिया। सुनते हैं मामले में मृतक के छोटे भाई बजरंगी चौहान ने क्या जानकारी दी।