आजमगढ़ के थाना तरवा क्षेत्र में चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए। 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। दिनांक 24 जून 2024 को वादी मुकदमा राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र दुखी यादव ( प्रधानाचार्य ) ग्राम तितिरा थाना तरवां ने थाना तरवां पर लिखित तहरीर दी थी कि रात्रि करीब 01 बजे अज्ञात चोरो द्वारा पूर्व मा0 विद्यालय फद्दूपुर का ताला तोड़कर बच्चो का खेल का समान चुरा गया है। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0… 0203/2024धारा 380,457 आईपीसी अज्ञात चोरो के विरुद्ध पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 रतन सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है। तथा वादी मुकदमा रवीन्द्र प्रजापति पुत्र स्व0 बैजनाथ प्रजापति ग्राम बहोरिकपुर थाना तरवा के ग्राम बेलहाडीह बाजार एक इलेक्ट्रिशियन दुकान से दिनांक 26 जुलाई 24 को मेन दरवाजे का ताला तोड़कर पाँच फर्राटा पंखा व पाँच सेलिंग फैन तथा नगद 10000 रुपये भी चुरा ले गये हैं जिसके सम्बन्ध में 228/2024 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 के विरुद्ध पंजीकृत हुआ। विवेचना व0उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादितकी जा रही है।
उ0नि0 रतन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त सन्दीप यादव पुत्र अमरनाथ यादव उम्र 19 वर्ष नि0 ग्राम फद्दोपुर कुटीया थाना तरवां, हरीओम दूबे पुत्र राजेश दूबे उम्र लगभग 19 वर्ष नि0ग्राम फद्दोपुर कुटीया थाना तरवां को एक वालीबाल, एक फुटबाल व दो सिलिंग फैन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।