आजमगढ़ में थाना कोतवाली पुलिस ने रिमांड में आये अभियुक्त की निशानदेही पर 1 तमन्चा व 1 कारतूस बरामद किया गया। शारदा देवी पुत्री हरिनाथ निषाद निवासी कोल बाजबहादुर थाना कोतवाली द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि मेरे लड़के डिप्टी साहनी पुत्र स्व0 हरिनाथ साहनी को दिनाक 26 जुलाई 2024 को जब वह घर से साईकिल से सब्जी लेने बवाली मोड जा रहा था। जहाँ पहले से घात लगाये शनि, राजू व राज पुत्र स्व बलिराम साहनी कोलबाज बाहदुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उसके बेटे को पकड़ लिये और खीचते हुये बन्धे के नीचे मैरेज हाल के पास ले आकर जान से मारने की नियत से गोली मार दिये। जिससे उसका बेटा घायल हो गया। लोग उसको उठाकर पुलिस के साथ सदर अस्पताल में भर्ती किये। बताया की उसे शनि, राजू व राज ने अपने बाप के हत्या का बदला लेने के लिये गोली मार दिये। इस सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 427/24 धारा 109/351(2)/3(5) बीएनएस दि. 26 जुलाई 24 को पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शनि साहनी उपरोक्त द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया।
रिमांड पर आये अभियुक्त की निशान देही पर बरामदगी की गई। उ0नि0 लालबहादुर बिन्द कां0 हीरालाल थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शनि साहनी पुत्र बलिराम साहनी निवासी कोल बाजबहादुर थाना कोतवाली आजममगढ़ उम्र 26 वर्ष को 06 घण्टे के PCR पर लाकर निशानदेही पर 1 कट्टा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।