


आजमगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र में ओप्पो का फर्जी मोबाइल व बिल लेकर धोखाधड़ी करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार की गई। दिनांक- 13 अगस्त 2024 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल को सूचना मिली कि एक महिला ओपो का फर्जी मोबाईल व बिल लेकर भोले भाले लोगों को सस्ते दामों मे बेच रही है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल द्वारा गौरीशंकर घाट मंदिर मुहल्ला सीताराम से एक महिला अभियुक्ता ग्यारसींग बाई पत्नी नवल बेलदार निवासी जिनसी थाना रावेर जिला जलगांव महाराष्ट्र उम्र 56 वर्ष को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा कब्जे से दो कूटरचित ओपो मोबाईल स्क्रीन टच व दो चार्जर, दो डाटा केबल ओपो, दो कूटरचित श्री राम मोबाईल शाप की फर्जी बिल व जामा तलाशी से 800 रूपये बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।