बता दें कि दिनांक 29 जुलाई 2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना पवई पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 28 जुलाई 2024 को वादी की पुत्री को अभियुक्त प्रवीण कुमार बिंद उर्फ गोलू पुत्र स्व0 बेनी उर्फ त्रिवेणी बिन्द निवासी ओरिल (कमटार ) थाना पवई शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया। जिसके सम्बन्ध में थाना पवई पर धारा 137(2)/87/352 बी0एन0एस0 व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवीण कुमार बिंद उर्फ गोलू पुत्र स्व0 बेनी उर्फ त्रिवेणी बिन्द निवासी ओरिल (कमटार) थाना पवई उम्र 20 वर्ष को रैदा मोड़ से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।