आजमगढ़ में सोशल मीडिया पर धार्मिक अभद्र टिप्पणी के मामले में बिलरियागंज थाना में स्थानीय कस्बा निवासी अशरफ शेख ने स्थानीय कस्बा निवासी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 18 अगस्त 2024 को बिलरियागंज कस्बा निवासी अशरफ शेख ने तहरीर दे कर आरोप लगाया था कि कस्बा निवासी अरविंद गुप्ता ने सोशल मीडिया पर सद्भावना को बिगाड़ने से संबन्धित टिप्पणी को पोस्ट किया है। शिकायत मिलने के बाद तत्काल बिलरियागंज थाना में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिलरियागंज कस्बा निवासी अबू सालेह शेख ने बताया कि बिलरियागंज कस्बा के वार्ड नंबर 16 के निवासी अरविंद गुप्ता आएदिन इसी प्रकार की टिप्पणी करते रहते हैं। फेसबुक के माध्यम से एक खास समुदाय को ठेस पहुंचाने का कार्य किया करते हैं।