
आजमगढ़ जौनपुर राजमार्ग पर बीती रात करीब एक बजे मऊ जनपद से ट्रक पर कबाड़ लाद कर कानपुर जा रहा अनियंत्रित हो गया। हाइवे किनारे विद्युत पोल से टकरा कर और पीछे बने रिहायशी मकान के अगले हिस्से में घुस गया। घटना बरदह थाना के राजेपुर में हुई। गांव निवासी राकेश राय पुत्र स्व के घर में तेज रफ्तार से ट्रक घुस गया। घटना में पंजाब प्रांत के मोहाली जिला निवासी ट्रक खलासी 30 वर्षीय शिवकुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक 40 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी तरफ मकान के बरामदे में सो रहे 50 वर्षीय राकेश राय, 45 वर्ष की अनुपमा राय, 70 वर्षीया श्यामबाला राय, 22 वर्षीया शिवांगी राय, 16 वर्षीय आयुष राय, 17 वर्षीया श्रेया राय, 15 वर्षीया दीक्षा राय बाल बाल बच गए। तेज आवाज के साथ हुए हादसे से पीड़ित परिजन के साथ ही पास पड़ोस के लोग सहम गए। सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर और खलासी को एंबुलेंस 108 से बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने खलासी को मृत घोषित किया जबकि ड्राइवर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसके बाद उसको जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार ट्रक मालिक संग उसपर सवार लोगों के परिजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। वहीं सुबह बिजली विभाग के कर्मी विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में जुटे थे। मकान मालिक के अनुसार उनका घर घटना के बाद काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। दीवारों में बड़ी दरारें हो गई हैं।