
आजमगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी इस्कॉन आजमगढ़ की तरफ से भव्य 5251वाँ जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस्कॉन आजमगढ़ के ओजस्वी गोविंद दास और श्री राधा गोविंद ने बताया कि इस बार 26 अगस्त को भगवान का 5251वा प्राकट्य दिवस है। इस अवसर पर हरबंशपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने श्याम मैरेज हॉल में साढ़े चार बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी जो रात साढ़े बारह बजे तक जारी रहेगा। साढ़े चार बजे हरिनाम संकीर्तन व वैष्णव भजन आयोजित होगा। साढ़े पांच बजे प्रहलाद कक्षा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। ऐसी छह बजे भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य की कथा होगी। साढ़े आठ बजे महाभिषेक का आयोजन होगा। साढ़े ग्यारह बजे छप्पन भोग अर्पण होगा। बारह बजे महाआरती होगी। इसके उपरान्त महाप्रसाद वितरण होगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर भगवान का दर्शन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि भगवान कभी जन्म नहीं लेते हैं। भगवान प्रकट होते हैं। मनुष्य के उद्धार के लिए के लिए। इसलिए सभी लोगों से आह्वान किया कि कीर्तन और कथा और महाअभिषेक और 56 भोग और महाप्रसाद का आनंद ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर ले और अपना जीवन धन्य बनाये। 27 अगस्त को भी बवाली मोड़ स्थित इस्कॉन सेंटर पर नंदोत्सव व प्रभुपाद आविर्भाव दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम तीन बजे से शुरू होगा। 6 बजे प्रसाद वितरण होगा।